मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने रविवार को आठ बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही इस कार्य में लगे सभी कर्मियों को किसी भी दशा में शिथिलता बरतने के लिए आगाह किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि ऐसे शिथिल कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने बताया कि रुद्रपुर नगर निकाय के निर्वाचन कार्य में लगे पांच बीएलओ तथा दो सुपरवाइजर द्वारा पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरती गई है तथा मानक के अनुसार नहीं रखा गया है। इसी प्रकार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में सुपरवाइजर विवेकानंद मिश्र, सहायक अध्यापक भलुअनी की शिथिल रवैया को लेकर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जिन बीएलओ एवं सुपरवाइजर के विरुद्ध अनुशासनत्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है उनमें राजेश सिंह, सरिता सिंह, नरेंद्र नाथ, राजेश कुमार, लता मिश्र एवं सुपरवाइजर राजेश श्रीवास्तव, एडीओ कोआपरेटिव एवं अवर अभियंता रोहिताश्व शामिल हैं।
No comments:
Write comments