परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं की वेतन विसंगति दूर कर काफी दिनों से चली आ रही 17,140 वेतनमान की मांग पूरी हो गई है। बीएसए के आदेश जारी करने के बाद से शिक्षक संघ में श्रय लेने की होड़ लग गई। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने बताया कि बीएसए 21 जुलाई को ही खंड शिक्षा अधिकारियों को ही इस संबंध में आदेश जारी कर चुके हैं। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने भी शिक्षकों के साथ बीएसए से मुलाकात कर वेतन विसंगति दूर करने के साथ ही अन्य मुद्दे रखे। शिक्षक शिक्षिकाओं की वेतन विसंगति काफी दिनों से चली आ रही थी। 17, 140 का मुद्दा काफी पुराना चल रहा है। शिक्षकों का कहना था पदोन्नति पाकर जूनियर में पहुंचने वालों का सीधी भर्ती वालों से वेतन कम था और इसी की मांग चली आ रही थी। अब धीरे धीरे मांग पूरी होती नजर आ रही है। बीएसए ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
No comments:
Write comments