छात्र, शिक्षक उपस्थिति व शैक्षिक गुणवत्ता एवं एमडीएम पर शिक्षक विशेष ध्यान दें अन्यथा लापरवाही करने पर कार्यवाही के लिये तैयार रहें। चकरनगर विकास खंड की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के मकसद से एसडीएम चकरनगर ने शिक्षकों की बैठक में उक्त बात कही। यह बात दीगर है कि दस फीसद शिक्षक बैठक के दौरान ही अनुपस्थित रहे।चकरनगर में छात्र-छात्रओं, शिक्षकों की अनुपस्थिति व शैक्षिक गुणवत्ता और एमडीएम की चिंताजनक स्थिति को देखते हुये एसडीएम चकरनगर राजमणि मिश्र ने गुरुवार को तहसील सभागार में क्षेत्रीय समस्त प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की जिसमें क्षेत्र के लगभग 90 फीसद शिक्षकों ने सहभागिता की, किन्तु दस फीसद शिक्षक फिर भी अनुपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुये एसडीएम ने शिक्षकों को उपस्थिति से लेकर शैक्षिक गुणवत्ता एवं एमडीएम में विशेष सुधार करने के निर्देश दिये और सुधार न होने पर शिक्षकों से लेकर खंड शिक्षाधिकारी तक के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मैं भी परिषदीय विद्यालय में पढ़कर पीसीएस बना हूं। तीस से पचास हजार वेतन पाने के बाद भी शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो कि चिंता की बात है। खंड शिक्षाधिकारी दिग्विजय सिंह ने भी शिक्षकों को सुधरने की नसीहत दी और सुधार न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात कही।
No comments:
Write comments