चयन के बाद नियुक्त पत्र न मिलने से आक्रोशित पंद्रह हजार शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शन कर नियुक्ति पत्र की मांग बुलंद की है। बहरहाल बीएसए ने आगामी चौदह जुलाई को नियुक्ति पत्र बांटे जाने का अभ्यर्थियों का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर अभ्यर्थी वापस हुए हैं।पंद्रह हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की मेरिट में गड़बड़ी का हवाला देते हुए तेरह अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में चले गए थे। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लग गई थी। वहीं चयन के बाद नियुक्त पत्र न मिलने से निराश करीब चार सौ अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग से नियुक्ति पत्र की मांग उठा रहे हैं। शनिवार को भी अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचे। हंगामा और प्रदर्शन किया। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने कहा कि मामला कोर्ट में लंबित है। तेरह जुलाई को इस मामले में सुनवाई होगी। चौदह जुलाई को नियुक्त पत्र बांट दिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र के लिए शरद, जयवीर, अनिरुद्ध, दिवाकर, प्रबल, मान प्रताप, विकास, अलका, प्रत्या कनौजिया, नरेंद्र आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments