शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल सिंहाचवर कला में आयोजित छात्रों के जन्मदिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार एसपी मनोज कुमार झा ने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। छात्रों के बीच डीएम पूरी तरह गुरु की भूमिका में आ गए और उनसे किताब पढ़वा उनका बौद्धिक परीक्षण भी किया। कक्षा छह व आठ की बालिकाओं के साथ ही शिक्षिका से भी अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाई। इस दौरान कई चीजों के संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर शिक्षकों को शिक्षा के स्तर को सुधारने के निर्देश दिए। बीएसए राकेश सिंह को यहां पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए। कहा कि बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने और संवारने में शिक्षक सेतु की तरह काम करते हैं। ऐसे में शिक्षा की बुनियाद मजबूत होगी तभी बच्चे देश के अच्छे नागरिक बनेंगे। उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन आलेख व सुलेख लिखवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से दूध, फल व एमडीएम मिलने की जानकारी ली तो दूध की गुणवत्ता के बारे में बारीकी से पूछताछ की। बच्चों के शौचालय आदि के इस्तेमाल के बारे में पूछा और उनमें इसकी आदत विकसित करने के निर्देश दिए। इस बीच पखवारे भर के अंदर जिन बच्चों का जन्मदिन था उनको केक काट कर खिलाया। अधिकारी के हाथ से केक खा बच्चे उत्साहित हो उठे।
No comments:
Write comments