प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने एक नई व्यवस्था बनाई है, जिसके तहत अब सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, समन्वयकों व सह समन्वयकों को सप्ताह में दो दिन पढ़ाना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित विभिन्न योजनाओं के अनुश्रवण व मूल्यांकन के लिए प्रत्येक माह निरीक्षण करने के लिए विद्यालयों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, समन्वयकों व सह समन्वयकों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण करने की व्यवस्था पहले से ही है। नई व्यवस्था के तहत अब इन्हें निरीक्षण का लक्ष्य पूरा करने के साथ ही प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को विद्यालय में पहुंच कर बच्चों को पढ़ाना भी होगा। साथ ही बच्चों की कापियों की जांच भी करनी होगी। इस व्यवस्था में कहीं से कोई लापरवाही न हो इस लिए इन लोगों को अपने द्वारा किए शिक्षण कार्य का फोटोग्राफी करा कर उसकी एक कापी बीएसए कार्यालय भेजना होगा। बीएसए यादव ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने करने में यह प्रयास कारगर साबित होगा।
No comments:
Write comments