महराजगंज : प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर की शिक्षिका उषा गौतम ने बीएसए द्वारा निलंबित किए जाने की कार्रवाई को लेकर सवाल उठा दिया है। बीएसए को सौंपे गए शिकायती पत्र में शिक्षिका ने कहा कि 25 जुलाई को जिला समन्वयक एमडीएम महराजगंज द्वारा लगभग दस बजे प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जबकि वह अवकाश पर थी। जो उपस्थिति पंजिका व पत्र-व्यवहार रजिस्टर पर दर्ज था। यह उस समय सहायक अध्यापक के द्वारा समन्वयक को दिखाया गया। बच्चे उस समय भोजन कर रहे थे। जो सहायक अध्यापक द्वारा 11 बजे बच्चों में फल वितरण किया गया। ऐसे में निलंबन बहाल किया जाय।
No comments:
Write comments