बरसों से जवाहर नवोदय विद्यालय से वंचित जिले की मुराद पूरी हो गई है। शासन ने जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए हरी झंडी मिलते ही जमीन तलाशी जाने लगी है। शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजस्व अधिकारियों के साथ सलारपुर ब्लॉक के रसूलपुर के पास कुटी सराय गांव में जमीन देखी। विद्यालय निर्माण के लिए तीस एकड़ जमीन की जरूरत है। लिहाजा अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा। जमीन उपलब्ध हो गई, तो जल्द ही नवोदय विद्यालय के निर्माण की कवायद भी शुरू हो जाएगी। जिले में बबराला में जवाहर नवोदय विद्यालय था मगर सम्भल अलग हो गया। लिहाजा नवोदय सम्भल के हिस्से में चला गया। तब से जिले में नवोदय विद्यालय की दरकार महसूस की जा रही थी। इस संबंध में लगातार मांगें भी उठीं। बहरहाल अब नवोदय निर्माण को मंजूरी मिल गई है मगर जमीन उपलब्ध होने के बाद ही इसके निर्माण का रास्ता साफ होगा। जिला प्रशासन नवोदय निर्माण के लिए भूमि मुहैया कराने के प्रयास में जुट गया है। शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, लेखपाल और अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ कुटी सराय पहुंचे। यहां ग्राम समाज की भूमि देखी। कुटी सराय में करीब 23 एकड़ भूमि की उपलब्धता बताई जा रही है। इसके साथ ही यहां ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे भी बताए जा रहे हैं। लिहाजा फौरीतौर पर यहां विद्यालय निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता दिख रही है। मगर भूमि की पैमाइश और मंजूरी के बाद ही यहां स्कूल का बनना तय होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय की मंजूरी मिल गई है। भूमि देखी जा रही है। जमीन का बंदोवस्त होते ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा
No comments:
Write comments