उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक मालवीय आवास पर हुई। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने शिक्षा मित्रों को संबोधित करते हुए कि आगामी 27 जुलाई को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई है। अधिवक्ता तैयारी में जुटे हैं। भरोसा रखें, फैसला शिक्षामित्रों के हक में आएगा। एकजुट रहकर संगठन को मजबूत करें। पुनीत चौधरी ने कहा कि शिक्षामित्रों की लड़ाई के नाम पर कथित शिक्षक नेता और संगठन चंदा वसूली कर रहे हैं। ग्रीश यादव, मृदुलेश यादव ने एकजुटता का आह्वान किया। मानव संसाधन विकास मंत्रलय द्वारा अपना वादा पूरा करने का समय आ गया है। जिलाध्यक्ष मनोज यादव, लक्ष्मण यादव, जहीरुल इस्लाम, रहीस अहमद, श्रीकृष्ण, सुनील कुमार, अनूप कुमार, धर्मपाल सिंह, कमल यादव, ग्रीश बाबू, अजयवीर सिंह, जनरैल सिंह, बाबू सिंह, विनोद, मुकेश, गजेंद्र शाक्य, अनीता भारती, लज्जावती, निशा श्रीवास्तव, गुंजन, गीता, सुनीता पटेल, महेशपाल सिंह, वासुदेव, बादाम सिंह, भुवनेश कुमार, अनिल यादव, दामोदर सिंह, अमर सिंह, वीरेश पाल, बलवीर सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments