जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामकरन यादव ने जनपद के शिक्षकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। जारी फरमान में बीएसए ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, समायोजित शिक्षामित्र व अंशकालिक अनुदेशक यदि बिना अवकाश स्वीकृत विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।निर्देश में बीएसए ने कहा है कि यदि बिना अवकाश स्वीकृत लंबी अवधि से कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है और उसके वेतन का भी भुगतान हो रहा है, तो संबंधित अध्यापक के साथ ही न्याय पंचायत समन्वयक, ब्लाक सह समन्वयक एवं संबंधित खंड शिक्षाधिकारी जिम्मेदार होंगे। ऐसी स्थिति में खंड शिक्षाधिकारी की वार्षिक वेतन वद्धि रोकी जा सकती है। खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने विकास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दें कि वे समय से और समय तक स्कूल में उपस्थित रहें।
No comments:
Write comments