ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी से संबद्ध रसोइयों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन दिया। प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में पिछले 12 वर्ष से रसोइए का काम कर रही महिलाओं ने जिलाधिकारी को बताया कि रसोइयों के बच्चे भी स्कूल में पढ़ते हैं। कुछ रसोइयों के बच्चे पढ़ कर दूसरे स्कूलों में पहुंच गये हैं। रसोइयों की कार्यकुशलता को देखते हुए उनसे काम लिया जा रहा है, लेकिन राजनीति के चलते अब वर्तमान ग्राम प्रधान उन्हें हटाने पर तुले हैं। झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से ग्राम प्रधानों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न रोकने, स्कूलों की रसोई के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, खाद्य सामग्री विद्यालय में ही उपलब्ध कराने, पूर्व से काम कर रहे रसोइयों को ही कार्य करने का अवसर प्रदान करने, रसोइए के काम में लगी अति निर्धन, विधवा एवं बेसहारा महिलाओं का रोजगार सुचारु रखने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में कुसुम, सोनो देवी, शफीका, बबली, तारा, सुंदर, ¨पकी, रामकली, आशा गौतम, पूनम एवं मंजीत कौर आदि शामिल रही
No comments:
Write comments