कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों तथा छात्रओं के रहन-सहन को जांचने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के लिए टीमों का गठन किया है। टीम के सदस्य स्कूलों में जाकर प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे और आख्या बीएसए को उपलब्ध कराएंगे।
सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं का शैक्षिक अनुश्रवण, रहन-सहन व अन्य मूलभूत सुविधाओं के नियमित पर्यवेक्षण के लिए टीमों का गठन किया गया है। यह टीम पंद्रह दिन के अंतराल में स्कूलों में जाकर जांच करेंगे तथा पायी जाने वाली कमी के बारे में बीएसए को जानकारी देंगे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मित्रसेनपुर के लिए खंड शिक्षा अधिकारी उमर्दा जय सिंह, एबीआरसी कन्नौज स्नेहलता द्विवेदी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नसरापुर के लिए डीसी प्रशिक्षण रमाकांत अवस्थी व एबीआरसी अंजना कटियार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तेराजाकेट के लिए खंड शिक्षा अधिकारी तालग्राम नीलम वर्मा व एबीआरसी रवि त्रिपाठी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छिबरामऊ के लिए वरिष्ठ सह समन्वयक डा. आशीष राजपूत व एबीआरसी बीना राठौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
No comments:
Write comments