बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिक वीरेंद्र कुमार मौर्या को निलंबित किए जाने का प्रकरण तूल पकड़ने लगा है। जेडी कमला सिंह चौहान पर वीरेंद्र मौर्य समेत अन्य लिपिकों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए यूपी एजूकेशन मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन संघ अब सामने आ गया है। संघ का आरोप है कि जेडी ने पांच लिपिकों को जबरन निलंबित कर दिया। इसी सिलसिले में आठ जुलाई को शिक्षा भवन में सभा के आयोजन का निर्णय लिया गया। सालिक राम ने बताया कि जेडी कमला सिंह चौहान लिपिकों का उत्पीड़न कर रही हैं। अब तक अंबेडकरनगर के अविनाश श्रीवास्तव, सुल्तानपुर के आशु लिपिक जय प्रकाश, ओम प्रकाश सरोज, बीएसए फैजाबाद के वीरेंद्र मौर्या व उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के अशोक कुमार यादव को निलंबित किया है। बताया कि जेडी ने नियमित लिपिकों की उपेक्षा कर अलग-अलग कार्यालयों व विद्यालयों के गंगाराम, कृष्णलाल, पतिराम, अशोक कुमार चौधरी, संतोष कुमार से कार्य ले रही हैं। इस बारे में संघ ने जेडी को पत्र सौंपते हुए सात जुलाई तक निलंबन व संबद्धीकरण समाप्त करने की मांग की। सालिक राम ने बताया कि मांग पूरी न हुई तो आठ जुलाई को आयोजित सभा में चरणबद्ध आंदोलन के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Write comments