जिलाधिकारी विवेक वाष्ण्रेय ने शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की तीन बैठकें लीं। बच्चों की ड्रेस में किसी भी तरह की गड़ब़ड़ी बर्दाश्त न करने की बात कही है। कहा कि हर हालत में 30 अगस्त तक बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण ड्रेस मिल जाएं। कहा कि 15 जुलाई को विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया जाए और विद्यालय प्रबंध समितियों का भी गठन पूरा कर लिया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि 15 जुलाई से 30 अगस्त तक यूनिफार्म वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। यूनिफार्म का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से कराया जाए। छात्र-छात्रओं को गुणवत्तापूर्ण मानक के अनुरूप यूनिफार्म उपलब्ध कराई जाए और इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। स्कूल चलो अभियान में दूसरे चरण में विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश पर जोर दिया जाए। जो बच्चे स्कूल नहीं आते उनके घर में संपर्क कर अभिभावकों से वार्ता की जाए। खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि 15 जुलाई को प्रवेश उत्सव की तिथि पर विद्यालयों की विशेष साज सज्जा कराई जाए, विद्यालयों में वंदनवार तथा झंडियां लगा कर आकर्षक बनाया जाए। साथ ही गैर अनुदानित विद्यालयों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में नवीन प्रबंध समितियों का गठन सात जुलाई से 25 जुलाई तक प्रत्येक दशा में करा दिया जाए, ताकि नवगठित विद्यालय प्रबंध समितियां एक अगस्त से क्रियाशील हो सके। प्रबंध समिति का गठन खुली बैठक आयोजित कर किया जाए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी, वरिष्ठ कोषाधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments