सदर विकास खंड स्थित परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षा समिति के सचिवों को शनिवार को निश्शुल्क ड्रेस वितरण योजना से जुड़ी जानकारी दी गई। विकास खंड सभागार में आयोजित कार्यशाला के तहत उपस्थित प्रधानाध्यापक व समिति के सचिवों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी ने कहा कि एक से तीन अगस्त तक चार सदस्यीय क्रय समिति का गठन हर हाल में करा लिया जाए। ड्रेस हेतु कोटेशन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रत्येक विद्यालय में बड़े साइज का कपड़े का सैम्पल रखा जाए। जिसका आधा हिस्सा धुलवाकर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित कर ली जाए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा प्रत्येक बच्चे का ड्रेस नाप के अनुसार सिलाई कराई जाएगी।बच्चे की नाप, ड्रेस की नाप का विवरण तथा बच्चे का हस्ताक्षर रजिस्टर पर दर्ज कराया जाएगा। क्रय समिति द्वारा पंजीकृत टेंडरदाता फर्म को लिखित क्रयादेश जारी किया जाएगा। इसमें गुणवत्ता व समयावधि आदि का उल्लेख किया जाएगा। जिसमें गुणवत्ता सवरेपरि है। ड्रेस वितरण का कार्यक्रम सांसद, विधायक तथा अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनकी उपस्थिति में ही कराया जाएगा। कार्यशाला को तारकेश्वर शुक्ल, मुहम्मद तारिक, श्रीनिवास शर्मा, अनूप सिंह आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता बीडीओ रघुनाथ सिंह ने की। इस अवसर पर दुर्गेश त्रिपाठी, राजेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मेहरुद्दीन, संजीव आदि उपस्थित रहे।संबोधित करते बीडीओ रघुनाथ सिंह।
No comments:
Write comments