प्राथमिक विद्यालय में खेल कक्ष और उसमें रखे आठ तरह के झूले तथा बच्चों के लिए खिलौने व खेल सामग्री। इतना ही नहीं दीवारों पर उकेरी गई काटरून पेंटिंग, अंग्रेजी व हंिदूी में अंकित वर्णमाला। सुनकर चौंक गए होंगे कि जिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पढ़ाने नहीं जाते हैं, ऐसे में बेहटा ब्लॉक का आदर्श और कानवेंट स्कूलों का मात देता प्राथमिक विद्यालय पिडुरिया में यह सब संभव हुआ है प्रधानाध्यापिका रुचि अग्रवाल की लगन व सेवाभाव से। 31 जुलाई को एडीएम सर्वेश दीक्षित इस प्ले रूम का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन अवसर पर विशेष बुलावा जिन चार अफसरों को भेजा गया है उनमें एडीएम, डायट प्राचार्य, इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक व बीएसए शामिल हैं। आमंत्रण पत्र को हैंडमेट पेपर पर सलीके से प्रधानाध्यापिका रुचि अग्रवाल ने बनाया है, जिसमें बच्चों की तरफ से कहा गया है कि हम सब प्राथमिक विद्यालय पिड़ुरिया के प्यारे से फूल हैं। हमारी प्यारी से दुनिया के सपनों का ड्रीम संसार यही विद्यालय है। अतिथि आप आकर हमारे भावी जीवन में खुशियों के रंग भर दें, अगर आप नहीं आए तो हम सभी बच्चे रो-रोकर शोर मचाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्र ने बताया कि इस विद्यालय में 180 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हंिदूी को ठीक से न समझ पाने वाले बच्चे आज अंग्रेजी को भी आसानी से पढ़ लेते हैं। विद्यालय में बच्चों के खेलने के लिए कैरमबोर्ड, बैडमिंटन, फुटबाल व बास्केटबाल सहित अन्य खेल सामग्री भी विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से खरीदी गई है। इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक कमलेश पांडेय ने विद्यालय को झूले मुहैया कराए हैं। बकौल रुचि अग्रवाल जनपदीय रैली में विद्यालय के बच्चों ने डांस कंपटीशन में प्रतिभाग किया था जिसमें इन्हें दूसरा स्थान मिला था। इसी रैली में बच्चों ने झूले देखकर झूलने की इच्छा जताई थी तो सामूहिक प्रयास से खेल सामग्री खरीदी है।प्राथमिक विद्यालय पिडुरिया में कक्षाओं में बनी पेंटिंग जागरणबच्चों द्वारा भेजा गया आमंत्रण पत्र
No comments:
Write comments