कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रएं भी नवोदय विद्यालय में पढ़ेंगी। वह भी अन्य छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगी। शासन के निर्देश पर निश्शुल्क शिक्षा के बाद अब वह नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी में जुट गई हैं। इसके लिए अलग से कक्षाएं संचालित हो रही हैं। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद की सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्रओं में दस-दस मेधावी छात्रओं का चयन किया गया है। चयनित छात्रओं को दोपहर में 2.30 से 4 बजे तक अलग से कक्षाओं के जरिए तैयारी कराई जा रही है। कक्षाओं में अंग्रेजी, हिन्दी, गणित और विज्ञान की पढ़ाई हो रही है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के जिला समन्वयक विवेक जायसवाल के अनुसार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्रओं की तैयारी शुरू करा दी गई है। उन्हें पढ़ाने के लिए विषयवार विशेषज्ञ शिक्षकों का भी चयन किया गया है। जो छात्रओं को अलग से शिक्षा दे रही है। विषयवार विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी होने के कारण चार-चार ब्लाकों की छात्रओं को एक विद्यालय में बुलाकर शिक्षा दी जा रही है। नार्मल कैंपस स्थित ब्रrापुर ब्लाक की कस्तूरबा विद्यालय में खोराबार और चरगांवा की छात्रओं को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्रओं को भी आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया है। इसके लिए नवोदय विद्यालय में नामांकन का निर्णय लिया है। नामांकन के पहले अलग से कक्षा चलाकर उनकी तैयारी कराई जा रही है, ताकि वह प्रवेश परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण कर सकें। कस्तूरबा विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र की आउट आफ स्कूल (विद्यालय नहीं जाने वाली) गरीब परिवार की बच्चियों को कक्षा 8 तक आवासीय निश्शुल्क शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में सामान्य के साथ दिव्यांग छात्रओं को भी पढ़ाया जाता है।
No comments:
Write comments