प्रदेश में 16448 शिक्षक पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहे काउंसिलिंग में कुछ लोगों द्वारा फर्जी अभिलेख लगाए जाने का आरोप मढ़ते हुए अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रमाण पत्रों की गहनता के साथ जांच कर की चयन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि काउंसिलिंग में कई ऐसे अभ्यर्थी जो पिछले शिक्षक भर्ती के दौरान कम मेरिट होने के चलते नियुक्ति नहीं पा सकें हैं वह अब विकलांगता सहित अन्य कई फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर काउंसिलंग करा रहे हैं। ताकि वह नियुक्ति प्राप्त कर सकें। प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने काउंसिलंग कराने वाले सभी अभ्यर्थियों का डायट भदोही पर आवेदन के समय के उपलब्ध अभिलेखों से मिलान कराने के पश्चात चयन प्रक्रिया पूरी कराने की मांग की। ताकि फर्जी अभिलेख लगाने वाले बाहर हो सकें। प्रदर्शन में भुआल प्रजापति, कंचन, राकेश सिंह यादव, अनुराधा दुबे, सुधीर कुमार, सोनम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रत्युष श्रीवास्तव आदि थे।
No comments:
Write comments