परिषदीय विद्यालयों में दैनिक अनुश्रवण प्रणाली से नजर रखी जा रही है लेकिन 230 विद्यालय कोई सूचना ही नहीं दे रहे। कोई फोन नहीं उठा रहा तो कोई काट देता है। प्राधिकरण की तरफ से नाराजगी जताते हुए बीएसए को पत्र लिखा गया है। हालांकि इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से मोबाइल नंबर अपडेट न किया जाना कारण बताया जा रहा है।प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूल संचालन के दिन भोजन दिए जाने की व्यवस्था दी गई है। दैनिक अनुश्रवण प्रणाली में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के मोबाइल नंबर को जोड़ा गया है। जिले में संचालित हो रहे प्राथमिक विद्यालयों में 230 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के बदल जाने या प्रधानाध्यापक की ओर से मोबाइल बदल देने से मोबाइल नंबरों को अपडेट नहीं किया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्रधानाध्यापकों के मोबाइल नंबर अपडेट न किए जाने से पहले से ही चौपट व्यवस्था और चौपट हो गई।
No comments:
Write comments