संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात सहायक अध्यापकों को पदोन्नति दी जा रही है। गत दिनों प्रक्रिया निरस्त हो जाने के बाद रविवार को नये सिरे से प्रक्रिया कराई गई। महिला और दिव्यांग शिक्षकों से विकल्प मांगे गए। जल्द ही पुरुषों को रोस्टर के अनुसार पदोन्नति देकर विभागीय अधिकारी आदेश पत्र जारी कर देंगे। काउंसलिंग के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जीजीआइसी की प्रधानाचार्या आदि मौजूद रहीं। 1प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की पदोन्नति हेड मास्टर व सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में की जानी थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन के स्तर से दस अगस्त को महिला शिक्षिकाओं के अलावा दिव्यांग शिक्षकों से विकल्प ले लिए थे। वही रोस्टर के अनुसार पुरुष शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए गए। लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते पदोन्नति के आदेश पत्र शिक्षकों को नहीं मिल सके, जिसे लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया था। पुरानी पदोन्नति प्रक्रिया को निरस्त करते हुए बीएसए ने नई प्रक्रिया शुरू कर दी। रविवार को महिला शिक्षिकाओं के अलावा दिव्यांग शिक्षकों से विकल्प पत्र लिए गए। सुबह से ही बीएसए कार्यालय पर महिला शिक्षिकाएं अपने अभिभावकों के संग पहुंच गईं। बीएसए की मौजूदगी में विकल्प भरवाए गए। देर शाम तक काउंसलिंग यथावत चल रही थी। काउंसलिंग के दौरान कई महिला शिक्षिकाओं ने बताया कि ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से विकल्प पत्र लिए गए हैं। काउंसलिंग कराने में जो विद्यालय भरे थे वो मिल गए। बताते चलें कि गत दिनों हुई काउंसलिंग को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ी थी, लेकिन इस बार बीएसए ने पूरी काउंसलिंग अपनी मौजूदगी में कराकर शिक्षकों के समक्ष एक मिसाल कायम की है। शिक्षिकाएं भी विकल्प के अनुसार विद्यालय मिल जाने से खुश थीं।
No comments:
Write comments