बीटीसी 2015 की दूसरी काउंसिलिंग में सोमवार को भी अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटी। इसमें 6518 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग करवाई। फिलहाल पुलिस की मुस्तैदी की वजह से निशातगंज में जाम नहीं लगा। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दिनभर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। अभी 31 अगस्त तक बीटीसी 2015 की दूसरी काउंसिलिंग चलेगी। डायट की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि बीटीसी काउंसिलिंग के लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटने लगी। उन्हें पुलिस व पीएसी के जवानों के कतार में खड़ा करवाया और उसके बाद काउंसिलिंग शुरू हुई। कला वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में सामान्य श्रेणी में 1449, ओबीसी में 2719, एससी में 2054 व एसटी में 65 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करवाई। इसी तरह विज्ञान वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में सामान्य श्रेणी में 43, ओबीसी में 89, एससी में 43 व विशेष आरक्षण वर्ग के 56 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करवाई। इस तरह 6518 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए प्रवेश काउंसिलिंग करवाई। उधर दूसरी ओर जिन अभ्यर्थियों का पहली काउंसिलिंग में चयन हुआ है वह डायट की वेबसाइट पर अपने मनपसंद कॉलेज की च्वाइस भरेंगे। वेबसाइट पर ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का भी लिंक उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। फिलहाल बीटीसी की पहली व दूसरी काउंसिलिंग में मिलाकर कुल 35 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि सीटें सिर्फ ढाई हजार के आसपास हैं। फिलहाल बीटीसी की दूसरी काउंसिलिंग में भारी भीड़ के चलते राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व बेसिक शिक्षा निदेशालय का काम भी प्रभावित हो रहा है।निशातगंज स्थित डायट में बीटीसी कांउसिलिंग के लिए लगी लाइन
No comments:
Write comments