बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के प्रमोशन की तैयारियां तेज हो गई हैं। लेकिन लंबे अंतराल के बाद होने जा रहे प्रमोशन में सभी शिक्षकों को उनका हक मिलने की उम्मीद नहीं है। जिले में तकरीबन 700 शिक्षकों के प्रमोशन हो सकेंगे जबकि नियमानुसार दो हजार से अधिक को इसका लाभ मिलना चाहिए।उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के 50 फीसदी पद सीधी भर्ती और 50 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरे जाते हैं। जबकि कला शिक्षकों के 100 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरे जाते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इलाहाबाद में उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 676 पदों पर सीधी भर्ती की है।
No comments:
Write comments