DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, August 1, 2016

गोंडा : नौ माह से प्रेरकों को नहीं मिला मानदेय, 87 गांवों के 156 प्रेरक लगा रहे ब्लॉक का चक्कर

भारत साक्षरता मिशन के तहत ब्लॉक रुपईडीह की 87 ग्राम पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केंद्रों के 156 प्रेरकों को पिछले नौ माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे वे सभी आर्थिक तंगी के चलते काफी परेशान हैं। ब्लॉक की 89 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत पूरेपाठक, बेलवाबाजार, गौंसिहा, सहजनवा, तेलियाकोट, कमरावां, बलहीजोत, तर्िेमनोरमा, सेवरहा, असिधा, भुलईडीह, कुरासी, देवतहा, रनिसापुर, परसदा, लालनगर, उसरैना, पिपराबाजार, परनाबगुलहा, दुल्हापुरपहाड़ी, कोचवा, मंगलनगर, वीरपुरभोज, अनंतपुर, मनोहरजोत, फरेंदाशुक्ल, कुरसहा, भुड़कुड़ा, सरहरा, हरचंदपुर, देवरियाकला, अमडोहवा, पचरन, सुसगवां आदि 87 ग्राम पंचायतों में भारत साक्षरता मिशन के तहत 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के आयु के निरक्षरों को साक्षर करने के लिए लोक शिक्षा केंद्रों को संचालित किया जा रहा है। इन केंद्रों पर तैनात प्रेरकों को पिछले वर्ष माह नवंबर से आज तक विभाग द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे वे सभी मानदेय के लिए आए दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र व विकास भवन का चक्कर लगा रहे हैं। प्रेरकों ने बताया कि मानदेय भुगतान के लिए शासन द्वारा माह फरवरी तक बजट की धनराशि विभाग को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस बारे में ब्लॉक समन्वयक संजय पांडेय ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह का हस्ताक्षर नमूना खाते में स्थानांतरित न होने के कारण प्रेरकों का भुगतान नहीं किया जा सका है। हस्ताक्षर स्थानांतरित होते ही प्रेरकों का भुगतान उनके बैंक खातों के माध्यम से कर दिया जाएगा।

 

No comments:
Write comments