भारत साक्षरता मिशन के तहत ब्लॉक रुपईडीह की 87 ग्राम पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केंद्रों के 156 प्रेरकों को पिछले नौ माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे वे सभी आर्थिक तंगी के चलते काफी परेशान हैं। ब्लॉक की 89 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत पूरेपाठक, बेलवाबाजार, गौंसिहा, सहजनवा, तेलियाकोट, कमरावां, बलहीजोत, तर्िेमनोरमा, सेवरहा, असिधा, भुलईडीह, कुरासी, देवतहा, रनिसापुर, परसदा, लालनगर, उसरैना, पिपराबाजार, परनाबगुलहा, दुल्हापुरपहाड़ी, कोचवा, मंगलनगर, वीरपुरभोज, अनंतपुर, मनोहरजोत, फरेंदाशुक्ल, कुरसहा, भुड़कुड़ा, सरहरा, हरचंदपुर, देवरियाकला, अमडोहवा, पचरन, सुसगवां आदि 87 ग्राम पंचायतों में भारत साक्षरता मिशन के तहत 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के आयु के निरक्षरों को साक्षर करने के लिए लोक शिक्षा केंद्रों को संचालित किया जा रहा है। इन केंद्रों पर तैनात प्रेरकों को पिछले वर्ष माह नवंबर से आज तक विभाग द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे वे सभी मानदेय के लिए आए दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र व विकास भवन का चक्कर लगा रहे हैं। प्रेरकों ने बताया कि मानदेय भुगतान के लिए शासन द्वारा माह फरवरी तक बजट की धनराशि विभाग को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस बारे में ब्लॉक समन्वयक संजय पांडेय ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह का हस्ताक्षर नमूना खाते में स्थानांतरित न होने के कारण प्रेरकों का भुगतान नहीं किया जा सका है। हस्ताक्षर स्थानांतरित होते ही प्रेरकों का भुगतान उनके बैंक खातों के माध्यम से कर दिया जाएगा।
No comments:
Write comments