सहायता प्राप्त विद्यालयों में हुई संबद्ध प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जांच में मंगलवार को विजिलेंस टीम बीएसए कार्यालय पहुंची। नियुक्ति में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की जांच कर रही विजिलेंस ने अब बीएसए पर शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को विजिलेंस की टीम बीएसए कार्यालय पहुंची। लेकिन उस वक्त वहां बीएसए मौजूद नहीं थे। टीम बीएसए के इंतजार में कार्यालय में ही बैठ गई। टीम को देखकर मृतक आश्रित नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोपों में घिरे बाबू कार्यालय से लापता रहे। शिक्षा विभाग में पूरे दिन विजिलेंस की ही चर्चा रही। सूत्रों ने बताया कि विजिलेंस बीएसए से नियुक्ति संबंधी दस्तावेज लेने आए थी। इस संबंध में कई बार पत्र भी भेजे गए हैं, लेकिन बीएसए की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया
No comments:
Write comments