नगर में अमान्य स्कूलों के खिलाफ अभियान चलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार को नगर शिक्षा अधिकारी नाहिद इकबाल फारूकी ने टीम के साथ कई स्कूलों में छापामार कर स्कूल संचालकों की पोल खोल दी। दो स्कूल ऐसे पाए गए जो कि एक मान्यता पर अलग-अलग दो जगहों पर संचालित किए जा रहे थे, जबकि दो स्कूल बिना मान्यता के ही कक्षाएं संचालित कर रहे थे। नगर शिक्षा अधिकारी ने दो स्कूलों की मान्यता समाप्त करने तथा दो को नोटिस जारी कर बंद करने की संस्तुति बीएसए को की। सोमवार को शहर क्षेत्र के आनंद शिशु विद्या मंदिर मसवानी व सरस्वती ज्ञान मंदिर आबूनगर को एक मान्यता पर दो स्कूलों का संचालन करते पाया गया। जबकि ओम सरस्वती ज्ञान मंदिर पक्का तालाब, मार्डन पब्लिक स्कूल मसवानी को बिना मान्यता के संचालित पाया गया। इन्हें नोटिस देकर संचालन बंद करने का निर्देश दिया। नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन आठ बजे से 12 बजे तक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। नगर में कोई भी अमान्य स्कूल चलने नहीं दिया जाएगा। निरीक्षण में मुख्य रूप से हेमन्त त्रिपाठी, मुक्ति नरायण, गनेशी प्रसाद, आदि रहे।
No comments:
Write comments