फूलपुर, इलाहाबाद : विकास खंड प्रतापपुर के प्राथमिक विद्यालय रिठुआ में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षक अजीत कुमार द्विवेदी का चयन 2015 के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है। इन्हें पांच सितंबर 2016 को शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पचास हजार रुपये का ड्राफ्ट, सिल्वर मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करेंगे।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले अजीत द्विवेदी को दो वर्ष का सेवा विस्तार भी मिलेगा। अजीत कुमार द्विवेदी मूल रूप से गांव महराजपुर, पियरी, ब्लाक धनुपुर के निवासी हैं। पोस्ट ग्रेजुएट के बाद विशिष्ट बीएड बीटीसी डिग्री धारी प्राथमिक शिक्षक अजीत द्विवेदी दिव्यांग हैं। इनकी पहली नियुक्ति 1999 में प्राथमिक विद्यालय सेवना प्रतापपुर में हुई थी। इनकी माता का नाम बसंती देवी तथा पिता का नाम विभूति नारायण द्विवेदी है। इन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय पिपरी धनूपुर में पूरी करने के बाद कक्षा छह से इंटर तक सरस्वती इण्टर कालेज र्मो सिरसा धनूपुर में पूरी की।
इनकी प्रतिभा व मेहनत व निष्ठापूर्वक अध्यापन कार्य करने के कारण ही आज राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे। अजीत द्विवेदी ही ऐसे एक प्राथमिक शिक्षक है जिन्हें 2015 के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु अजीत द्विवेदी का चयन हुआ इसे सुनते ही सहयोगी शिक्षकों ने बधाई देने का सिलसिला शुरू किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, मंत्री हंसराज यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापपुर के अध्यक्ष राम कृष्ण यादव, हसीब अहमद सहित अन्य प्राथमिक शिक्षकों में भारतेन्द्र त्रिपाठी , दिलीप यादव ,दिनेश यादव, राम बाबू आदि ने बधाई दी है।
No comments:
Write comments