बहादुरपुर विकास खंड के सोनौटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत रविवार दोपहर अचानक गिर गई। गनीमत रही कि बच्चे कमरे के बाहर थे, वरना बड़ी घटना हो जाती। इसकी शिकायत शिक्षकों ने एबीएसए से की है। करीब दस साल पूर्व बने सोनौटी गांव के प्राथमिक विद्यालय की छत कुछ माह पहले दरक गई थी। इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक नूरजहां ने विभाग के अधिकारियों को पहले से ही दे दी थी। शनिवार की दोपहर जब बच्चे परिसर के खुले मैदान में खेल रहे थे। उसी समय छत भर भराकर गिर पड़ी। बड़ी दुर्घटना घटित होने से बचे अध्यापकों ने एबीएसए डा.संतोष कुमार को जानकारी दी। घटना के बाद सपा नेता राम प्रताप यादव मौके पर पहुंचे और एबीएसए से बात कर इसकी जांच की मांग की। राम प्रताप ने कहा शिकायत के बाद भी शिक्षा अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
No comments:
Write comments