राजधानी के काकोरी स्थित प्राथमिक विद्यालय पान खेड़ा को ‘उत्कृष्ट विद्यालय अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। जनपदीय समिति की ओर से चयनित किए गए इस विद्यालय को अवार्ड की सूची में शामिल किया गया है। आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार वितरण समारोह में इस विद्यालय के प्रधानध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप विद्यालय विकास के लिए उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि का चेक दिया जाएगा। निदेशालय की ओर से इस संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) को निर्देश भेज कर तैयारी के लिए कहा गया है।दरअसल, बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन राजधानी में करीब 2 हजार 29 विद्यालय संचालित हैं। इनमें सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, मदरसा भी शामिल हैं। इन विद्यालयों में करीब सवा दो लाख बच्चे पढ़ते हैं। सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयोंं में पठन-पाठन एवं परिवेश में सुधार तथा प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न कराने के लिए पुरस्कार योजना शुरू की गई। प्रत्येक जनपद में जिला चयन समिति की ओर से एक-एक प्राथमिक विद्यालय को पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान किया गया। विद्यालय चयन के लिए जनपदीय कमेटी को अधिकृत किया गया, जिसमें डायट प्राचार्य अध्यक्ष, बीएसए सदस्य सचिव तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित एक सदस्य को शामिल किया गया। कमेटी ने काकोरी के प्राथमिक विद्यालय का चयन किया है। अब पांच सितंबर को गन्ना संस्थान सभागार में होने वाले सम्मान समारोह में इस विद्यालय के हेड टीचर व एसएमसी अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएग।
प्राथमिक विद्यालय पान खेड़ा में अंगे्रजी मीडियम की भी पढ़ाई होती है। यहं मौजूदा समय में करीब 182 स्टूडेंट्स और पांच टीचर तैनात हैं। साफ-सफाई से लेकर बच्चों की उपस्थिति अच्छी होने, छात्र-छात्राओं का अधिगम स्तर उत्कृष्ट कोटि का होने सहित कई अन्य बिंदुओं पर खरा उतरने के लिए चयनित किया गया है।
प्राथमिक विद्यालय पान खेड़ा को जनपदीय कमेटी ने उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित किया है। इस विद्यालय के साथ-साथ प्रदेश के प्रत्येक जनपद के एक-एक विद्यालय को भी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर इन विद्यालयों के हेड टीचर व एसएमसी अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।महेंद्र सिंह राणा, एडी बेसिक लखनऊगन्ना संस्थान में होगा राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोहइस बार बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य अध्यपक पुरस्कार वितरण समरोह संयुक्त रूप से डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित किया जाएगा। अभी तक दोनों विभाग अलग-अलग जगह समारोह आयोजित किए जाने पर विचार कर रहे थे। लेकिन रविवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक दीप चंद ने स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह संयुक्त रूप से गन्ना संस्थान सभागार में होगा। इसकी बुकिंग कर दी गई है। समारोह में विभागीय मंत्री से लेकर पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों के अलावा उनके अभिभावक भी शामिल होंगे। एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सम्मान समारोह के लिए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार हो गए हैं। शेष कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है।
No comments:
Write comments