आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को हुई बैठक में 27 जुलाई की सुनवाई के संबंध में चर्चा की गई और 24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के रणनीति बनाई गई। एसोसिएशन की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामभोले शर्मा ने कहा कि कोर्ट में मजबूती के साथ पक्ष रखा जा रहा है। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि जागरूक शिक्षा मित्र सहयोग प्रदान कर रहे हैं संगठन इसके लिए आभारी है। पूरी पारदर्शिता के साथ सारी व्यवस्था संचालित किए जाने का आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष स्वदेश दीपक मिश्र ने कहा शिक्षा मित्रों के हक में फैसला होगा इसकी पूरी उम्मीद है।जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह ने शाहाबाद क्षेत्र के एक विद्यालय में प्रधान की ओर से दलित उत्पीड़न की शिकायत का मामला उठाया। मांग की पुलिस को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए। शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर रवींद्र पाल सिंह, आनंद कुशवाहा, पंकल यादव, राजीव कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार चौहान, अखिलेश पांडेय, नीलेश सिंह आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments