संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वितरित होने वाले मिड डे मील पर आला अधिकारियों की नजर रहती है। रोजाना आइवीआरएस के तहत हेड मास्टरों से मिड डे मील की स्थिति का पता चलता है। मगर, देहात क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत से तमाम हेड मास्टर एसएमएस नहीं कर पाते हैं। 1कई वर्षो से जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चों को मिड डे मील योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना में लगातार शिकायत आने पर मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। आइवीआरस सिस्टम के तहत मिड डे मील वितरित कराने वाले हेड मास्टरों के मोबाइल से एसएमएस करके जानकारी देनी होती है कि कितने बच्चों ने मिड डे मील का लाभ लिया, लेकिन देहात क्षेत्र के विद्यालयों में आए दिन शिक्षकों को नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ता है। इस वजह से वे मिड डे मील की जानकारी रोजाना नहीं दे पाते हैं। सूचना न जाने से शिक्षकों को कार्रवाई डर सताता रहता है। माह के अंत में जब प्राधिकरण से सूचना न देने वाले विद्यालयों की जानकारी आती है, तो हेड मास्टरों को स्पष्टीकरण देना पड़ता है।
No comments:
Write comments