पदावनत किए गए अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षकों ने बैठक कर व्यवस्था के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया है। बैठक में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि गलत तरीके से पदावनत किए गए शिक्षकों को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा प्रकरण बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक के सामने भी रखा जा चुका है पर अभी तक यह वापस नहीं लिया गया। कहा कि जो शिक्षक पदावनत किए गए हैं, उनकी पदोन्नति न्याय संगत है। लिहाजा उनके पदावनत को अविलंब वापस किया जाए। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पदावनत वापस नहीं लिया गया तो बीएसए से लेकर जेडी कार्यालय तक का घेराव होगा। साथ ही सरकार से आगामी विस चुनाव में हिसाब-किताब लिया जाएगा। बैठक में दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे
No comments:
Write comments