उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा सीतापुर की कार्यकारिणी बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र की अध्यक्षता में नेहरू पार्क में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों ने ऐलान किया कि यदि बेसिक शिक्षाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी तो बीएसए ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला मंत्री मनीष पांडेय ने कहा कि डीएम ने खंड शिक्षाधिकारियों के भ्रमण को पोर्टल पर ऑन लाइन करने को कहा था परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिला संयुक्त मंत्री डॉ. मुस्तफा अली ने संकुल प्रभारी नियुक्त किए जाने के क्रम में बीएसए द्वारा जारी आदेश में प्रधानाध्यापकों को तत्काल संकुल प्रभारी नियुक्त किए जाने के शासनादेश का पालन न करने की बात उठाई। कोषाध्यक्ष बच्चन खां ने शिक्षकों से निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा। नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चौरसिया ने शिक्षकों की ड्यिूटी बीएलओ में लगाए जाने पर आपत्ति जताई। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण, श्रीपाल राठौर व श्रीराम चौहान ने शिक्षकों के स्थानांतरण का प्रस्ताव बनाए जाने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का मामला उठाया। इस मौके पर मो. हारून, जहीर आलम, डॉ मेराज, श्रीकृष्ण मिश्र, बालक राम बघेल, अशोक तिवारी, दुर्गेश सिंह, प्रमोद वर्मा, रईस अहमद, अपूर्व दीक्षित आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments