एमए कांवेंट स्कूल की प्रिंसिपल रितु तिवारी को अब फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ये वही स्कूल है जहां स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रगान पर पाबंदी थी। इसी का विरोध करते हुए प्रिंसिपल ने इस्तीफा दिया था। मामला सुर्खियों में आया तो स्कूल को सीज कर प्रबंधक को जेल भेज दिया गया है। अब प्रिंसिपल को धमकी मिल रही है। परेशान प्रिंसिपल व उनके परिजन घर में कैद रहने को मजबूर हैं।
एमए कान्वेंट स्कूल सादियाबाद की प्रिंसिपल रहीं रितु तिवारी ने शनिवार को ‘दैनिक जागरण’ को फोन पर बताया कि कुछ अराजक तत्व उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कई बार उन्हें मोबाइल पर धमकाया गया। उन्होंने डीएम संजय कुमार को फोन पर जानकारी दी है। डीएम ने आश्वासन दिया है कि वह उनकी व परिवार की सुरक्षा करेंगे।
दो दिन तक हुआ था बखेड़ा : एमए कांवेंट स्कूल में 11 अगस्त को राष्ट्रगान न करवाने को लेकर प्रिंसिपल समेत आठ शिक्षकों ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद यह पूरा प्रकरण सुर्खियां बन गया था। दूसरे दिन स्कूल के बाहर मारपीट व पथराव हुआ। आरएएफ के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
No comments:
Write comments