परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक तैनात किये जा चुके हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर संकुल प्रभारियों के साथ बैठक करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से हाउस होल्ड सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। इसमें जिन शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई वह घर-घर जाकर 3 से 6 वर्ष व 6 से 14 वर्ष तक बच्चों की सूची सहीं ढंग से तैयार करें। दिव्यांग बच्चों को भी चिन्हित किया जाये। यदि कहीं पर बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं, तो उनका नामांकन करवाया जाये। 20 अगस्त तक कार्य पूरा कर सर्वे की रिपोर्ट जमा की जायेगी। अब तक विद्यालयों में पंजीकृत हुए बच्चों की छात्र संख्या कार्यालय में उपलब्ध करवाई जाए, जिससे छात्र संख्या के अनुसार विद्यालयों की रसोईयों की व्यवस्था की जा सके। विद्यालयों की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक सजग रहें। यदि कहीं पर सफाई कर्मचारी नहीं जा रहे हैं, तो इसकी सूचना तत्काल दी जाये। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पाल, शैलेष मिश्र, अनूप मिश्र, प्रदीप दीक्षित, राजपाल शाक्य, विनोद मिश्र, धर्मेद्र सिंह वैस, प्रभात मिश्र, अविनाश यादव, रामऔतार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments