महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग में 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों के एरियर का भुगतान लटकता जा रहा है। तीन दिन में एरियर भुगतान करने का डीएम का आदेश विभाग के अधिकारियों पर बेअसर रहा। अभी तक दो ब्लाकों के 90 प्रशिक्षु शिक्षकों के एरियर भुगतान की ही फाइल तैयार हो पाई है। शेष बचे दस ब्लाकों के प्रशिक्षु शिक्षकों के एरियर भुगतान की फाइल ढूंढे से भी नहीं मिल रही है। जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बीते शुक्रवार को बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया था कि तीन दिवस में एरियर का भुगतान कर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें। आज तीन दिन पूरा हो गया पर किसी भी प्रशिक्षु शिक्षक को एरियर का भुगतान नहीं किया गया।
No comments:
Write comments