सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों से सम्मान न मिलने से नेताजी परेशान हैं। सांसद और विधानमंडल दल के सदस्यों ने इस संबंध में शासन से अपनी आपत्ति जताई है। इसके बाद अब बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।सरकारी कार्यालय में सांसद और विधान मंडल दल के सदस्य अधिकारियों द्वारा सम्मान न मिलने से दुखी हैं। उन्होंने शिकायत की है कि डीएम, सीडीओ, जिला परियोजना निदेशक और जिले के अन्य अधिकारी उन्हें सम्मान नहीं देते। जब वह कार्यालय जाते हैं तो अधिकारी न तो खड़े होते हैं और न ही उनके जाने पर उन्हें बाहर तक छोड़ते हैं। यही नहीं अधिकारी उनका फोन भी नहीं उठाते और न ही उनके पत्र का जवाब देते हैं। इतना ही नहीं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति होने के बाद भी अधिकारी उद्घाटन, लोकार्पण व अनावरण कर रहे हैं। इन सब शिकायतों को देखते हुए शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को जनप्रतिनिधियों के आगमन पर प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments