सहायक अध्यापक पद पर काउंसलिंग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में चस्पा की गई सूची में संशोधन को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सूची में संशोधन की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि सूची में ऐसे भी नाम हैं जो पहले से कहीं न कहीं विभाग में तैनात हैं। ऐसे में उनकी काउंसिलिंग को कोई औचित्य ही नहीं बनता है।
सौंपे गए ज्ञापन के जरिए अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को बताया है कि 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती तथा पूर्व की अन्य भर्तियों में नियुक्ति पाकर सहायक अध्यापक पद पर कहीं न कहीं कार्य कर रहे शिक्षक भी 16 हजार 448 पदों पर होने वाली नई भर्ती के लिए आवेदन किया है। इस वजह से कई अभ्यार्थियों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा और वे बेरोजगार ही रह जाएंगे।
अभ्यार्थियों ने कहा है कि आवेदन करने वाले लोगों का अलग इस नई भर्ती प्रक्रिया में भी नियुक्ति हो जाती है, तो जिन जगहों पर वह काम कर रहे हैं वह रिक्त हो जाएगा। दोनों ही दशाओं में बेसिक शिक्षा विभाग को ही नुकसान होगा। पद रिक्त ही रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालय पर चस्पा की गई सूची में उन लोगों का प्रमाण पत्र वापस किया जाय जो पहले से ही सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। उसके बाद भी उन्होंने नई भर्ती के लिए भी आवेदन कर दिया है। प्रशांत पटेल, पंकज गुप्ता, पवन सिंह और संगम सहित दर्जन भर अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा है।
No comments:
Write comments