उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें चार बिंदुओं पर चर्चा की गई। रविवार को मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित तुलसी पार्क में उच्च प्राथमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने कहा कि तीन अगस्त को लखनऊ में विधानसभा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भाग लेने के लिए सभी अनुदेशक तैयारी कर लें। प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आंदोलन और तेज होगा। महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालयों में सौ छात्रों की बाध्यता समाप्त की जाए और स्वत: नवीनीकरण की सुविधा प्रदान की जाए। महिला अनुदेशकों को वैतनिक प्रसूति अवकाश की सुविधा दी जाए। अनुदेशकों का मानदेय सम्मान जनक करते हुए 25 हजार रुपए मासिक किया जाए। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवरामपुर में सभी अनुदेशकों की बैठक लेंगे। इस मौके पर मनीषा देवी, श्रुति कीर्ति सोनी, फिरदौस, गायत्री देवी, आशा यादव, रेखा तिवारी, निशा शुक्ला, रेनू अग्रहरि, देवेंद्र मिश्र, सुरेश कुमार, देवशरण, विनोद, बृजेंद्र, दयाशंकर, वेदप्रकाश, कृष्ण कुमार, शिवशंकर, सुमन पटेल, सुभलेष सिंह, श्रीकेशन व उस्मान अली आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments