बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के बीएलओ की ड्यूटी न करने पर उनके खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र यादव ने निलंबन की कार्रवाई की थी। इसमें करीब छह शिक्षिकाओं को निलंबित भी किया गया था। इनमें से कुछ शिक्षिकाओं ने दावा किया कि उन्होंने बीएलओ की ड्यूटी की है, फिर भी उनका निलंबन किया गया। शिक्षिका शाइस्ता परवीन ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों से शिक्षक-शिक्षिकाओं के ड्यूटी में लगे होने का ब्योरा मांगा गया था। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से गलत सूचना दी गई, और उसका खामियाजा शिक्षिकाओं को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में शिक्षक-शिक्षिकाएं बीएसए से भी मिलीं, और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। वहीं, बीएसए ने कहा कि शिक्षकों के ड्यूटी देर से ज्वाइन करने के चलते सही सूचना नहीं आई होगी। आश्वासन दिया कि शिक्षक-शिक्षिकाएं बीएलओ ड्यटी करने का प्रमाण प्रस्तुत करें, तो तत्काल उनकी बहाली हो जाएगी।
No comments:
Write comments