फाजिलनगर विकास खंड के बीइओ विजय प्रकाश यादव ने शुक्रवार को महुअवां न्याय पंचायत के कई विद्यालयों की जांच की। इस दौरान पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले जिनके वेतन रोकने की बात कही। कई विद्यालयों पर नामांकन के सापेक्ष कम बच्चों की उपस्थिति देख नाराजगी जाहिर करते हुए उसे अविलंब ठीक करने की चेतावनी दी। उन्होंने माडल विद्यालय रुदवलिया में बच्चों की एक घंटे क्लास ली व शिक्षकों को कई प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराया। सुबह 8.05 बजे बीइओ यादव प्राथमिक विद्यालय रावतपार पहुंचे, जहां चार शिक्षकों में संध्या सिंह, उपस्थित मिली। शेष तीन शिक्षक ममता शर्मा, रंभा यादव व माया यादव के अनुपस्थित मिलने पर उनके एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की। महुअवां कारखाना में चिंता यादव उपस्थित मिली। यहां शिक्षिका रीना यादव व एक अन्य शिक्षक का एक दिन का वेतन रोक दिया। पुरंदरपुर में प्रधानाध्यापक आशा प्रसाद सहित चार शिक्षक मौजूद थे। लेकिन 82 बच्चों में केवल 16 बच्चे ही मौजूद मिले। यहां एमडीएम रजिस्टर में छात्र संख्या में भी गड़बड़ी पाई गई। यहां सभी को नोटिस देने की बात कही। सेमरा महासोंन में बच्चों की बहुत कम उपस्थिति देख संख्या ठीक करने की हिदायत दी गई।
No comments:
Write comments