मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक औरैया इकाई की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय आनेपुर के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इब्राहीम के बिना जांच के लगाए गए आरोपों की निंदा की गई। वहीं मांग की गई कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर प्रधानाध्यापक को न्याय दिलाने की कार्रवाई करें। 1ब्लाक अध्यक्ष कानन कमल अवस्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि वास्तव विवाद प्लाट संबंधी था, जबकि षड्यंत्र के तहत उसे नाटकीय मोड़ देते हुए बलात्कार के प्रयास में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक को जान बूझ कर फंसाया गया है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए और जो दोषी हो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ब्लाक मंत्री जय पाल सिंह पाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने बिना जांच किए ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि हरहाल में मामले की निष्पक्ष जांच हो तभी कार्रवाई की जाए। बैठक में भोला सिंह, राजेश राजपूत, अनुज अवस्थी, संजय दुबे, कमाल अहमद, समीर, सर्वेश यादव, शिव कुमार यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments