केक काटकर मनाया छात्रों का जन्मदिन
छात्र-छात्रओं को बांटे उपहार
बहराइच : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित करने के लिए जन्मदिन मनाया जा रहा है। शनिवार को तेजवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिसई हैदर में जन्मदिन समारोह मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने केक काटे और शिक्षिकाओं ने उपहार बांटकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। जन्मदिन समारोह को आकर्षक बनाने के लिए विद्यालय भवन को गुब्बारों व कागजों की झालरों से सजाया गया। शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए केक की भी व्यवस्था की गयी थी। उपहार के साथ साथ बच्चों के नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी थी। छात्र-छात्रओं में सचिन, प्रियंका, ¨पकी, अमन, अजरुन, रेशू समेत सभी बच्चों का केक काटकर जन्म दिन मनाया गया। प्रधान शिक्षिका आरआर सोनी ने बच्चों को रोली-चंदन से टीका लगा उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधान शिक्षिका ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाकर हम सभी को बेहद खुशी हो रही है। बच्चे ही देश के भविष्य हैं। इस मौके पर शिक्षिका प्रतिभा, दीप्ति, शिखा समेत अभिभावक भी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments