जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु शनिवार को कई परिषदीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकटोडर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिली दो अध्यापिकाओं को तत्काल निलंबित करने व एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं हौसला पोषण मिशन व विद्यालयों में व्यवस्था गड़बड़ मिलने पर सभी बाल विकास परियोजनाधिकारी व खंड शिक्षाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।शनिवार को पूर्वाह्न में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोरई, प्राथमिक विद्यालय समहीं लक्ष्मणपट्टी एवं प्राथमिक विद्यालय मूॅसी में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां बच्चों की क्लास ली। उनसे गिनती, पहाड़ा से लेकर अन्य सवाल किए वहीं प्राथमिक विद्यालय मॅूसी में सहायक अध्यापक आशा कुमारी एवं तनुजा के बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने निर्धारित मीनू के अनुरूप मिड-डे-मिल, पठन-पाठन व्यवस्था को सुचारू बनाने का निर्देश दिया। चेतावनी दी की विद्यालयों की स्थिति खराब मिलने पर खंड शिक्षाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments