प्रतिक्षा के बाद करोड़ो की लागत से तैयार समाज कल्याण के आश्रम पद्धति स्कूल को शासन ने प्रथम वर्ष में कक्षा 6, 7 व आठ के लिए 240 सीटें अनुमन्य की है। प्रवेश उन्हीं छात्र छात्रओं को मिलेगा जिन्होंने आश्रम पद्धति स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। सरकार ने स्कूल में प्रवेश कराने वाले छात्र छात्रओं के लिए अनेक सुविधा मुफ्त में देने का निर्णय लिया है। प्रवेश पाने वाले छात्र छात्र को रहना, खाना, कपड़ा, किताबें और समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ पूरी तरह से मुफ्त में मिलेगा। बदा दें कि खागा तहसील के खास मऊ में बनकर तैयार आश्रम पद्धति स्कूल का संचालन अगस्त माह से किया जाना है। जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। 14 अगस्त तक प्रवेश के लिए उन छात्र छात्रओं को प्रवेश का मौका दिया गया है। जो कि मेरिट सूची में एक से 240 तक स्थान जाए है। इसके बाद उन्हें प्रवेश का मौका न देकर प्रवेश के लिए तैयार 240 छात्र छात्रओं की वेटिंग सूची से छात्र छात्र को प्रवेश के लिए बुलाया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में पढ़ने वाले छात्रों को हर सुविधा मुफ्त में दी गयी है। जिले के छात्र - छात्रएं इसका लाभ उठाए। उन्होंने बताया कि स्कूल संचालन के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया संचालित है। भर्ती होने वाले शिक्षकों को क्लास टू अफसर के बराबर मानदेय दिया जाएगा
No comments:
Write comments