जिन परिवारों में शौचालय बन चुके हैं, ऐसे परिवार के कुछ सदस्य शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, और खुले में शौच जाते हैं। उन्हें खुले में शौच जाने के लिए रोकना होगा।यह बात खंड विकास अधिकारी पंकज यादव ने कही। सोमवार की सुबह 11 बजे ब्लाक सभागार में ब्लाक से जुड़े प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की ओडीएफ की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे भारत स्वच्छ मिशन को सफल बनाये जाने के लिए सरकार के हर विभाग को इस ओर लगाया गया है। इससे वे अपने अपने कार्यक्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक कर शौचालय का प्रयोग करना अति आवश्यक समङों।
उन्होंने मौजूद प्रधानाध्यापकों को आगाह करते हुए कहा कि वह जिस क्षेत्र में तैनात हैं उस क्षेत्र में विशेष निगरानी करते हुए ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से रोकें तथा उन्हें स्वच्छता के बारे में जानकारियां दें और उन्हें शौचालय प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर एडीओ पंचायत संतोष कुमार द्विवेदी, आईएसबी सेवाराम, मनरेगा लेखाकार संतोष कुमार, प्रवीन कुमार, अशोक कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवि त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक मीनू देवी चौहान, सलिल वारिस, वीरपाल कुशवाहा, कुलदीप दुबे, जयराम शाक्य, वसीम हसन सहित कई ब्लाक कर्मी व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments