सीयूजी नंबर बंद मिलने पर होगी कार्रवाई
हरदोई, जागरण संवाददाता: बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों से लेकर जिला समन्वयकों को सीयूजी मोबाइल नंबर बंद रखना भारी पड़ जाएगा। निदेशालय से आए फरमान पर बीएसए ने सभी को आदेश जारी कर कहा कि नंबर बंद मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आम आदमी को अधिकारी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विभागों में सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में भी नंबर जारी हुए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों से लेकर सभी जिला समन्वयकों के पास भी सीयूजी नंबर हैं। जोकि सभी विद्यालयों में भी लिखे हैं। व्यवस्था है कि अगर किसी को दिक्कत है तो वह सीधे अधिकारी तक अपनी बात पहुंचा दे लेकिन देखा जाए तो अधिकांश नंबर मिलते ही नहीं कुछ बंद रहते हैं तो कुछ उठते नहीं हैं। धीरे धीरे यह बात शासन तक पहुंची जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को मोबाइल खुला रखने का आदेश दिया गया है। बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने सभी ब्लाकों के बीइओ को जारी आदेश में कहा कि नंबर बंद मिलने की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
बीएसए का ही बंद रहता सीयूजी
बीएसए ने सभी बीइओ को सीयूजी नंबर चालू रखने का आदेश दिया है और ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है लेकिन देखा जाए तो बीएसए का ही सीयूजी नंबर 9453004173 न जाने कब से बंद चल रहा है। सबसे खास बात तो यह कि विद्यालयों में ही यही नंबर लिखा है और शिक्षक शिक्षिकाओं के पास यही नंबर है। लेकिन यह बंद होने से दिक्कत उठानी पड़ रही है। बीएसए खुद आदेश दे रहे लेकिन उनका नंबर ही बंद है। अब बीएसए का कहना है कि सीयूजी नंबर पूर्व से बंद चला आ रहा है जिसके लिए अधिकारियों को लिखा भी जा चुका है
No comments:
Write comments