पिछले दिनों बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा अन्तर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत सूची घोषित की गई थी। जिसमें जनपद के 11 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार तक कोई कार्रवाई न किए जाने से शिक्षक परेशान हो रहे हैं। जनपद से कार्यमुक्त किए जाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निश्चित की गई है। परिषद द्वारा जारी की गई सूची में जनपद के 11 अध्यापक शामिल है। नगर क्षेत्र दर्ज होने के कारण उनका स्थानांतरण नगर क्षेत्र में किया गया है। जिसको लेकर शिक्षक संघ व अन्य लोग तरह -तरह के आरोप लगा रहे हैं। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी भी इन बातों को ध्यान में रखे हुए हैं। जिसकी वजह से अन्तर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिक्षकों का कहना है कि जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा इन ग्यारह शिक्षक व शिक्षिकाओं का डाटा साफ्टवेयर में नगर क्षेत्र में दर्शाया गया है जबकि साफ्टवेयर में ग्रामीण क्षेत्र में फीड होना चाहिए। इस विभागीय गलती का दोषारोपण शिक्षकों पर किया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। जबकि अन्तर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत 31 अगस्त तक सूची में दर्ज सभी शिक्षकों का कार्यमुक्त किए जाने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस पी यादव से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद मिला।
No comments:
Write comments