राजस्थान में पंचायत चुनाव में कई सरपंचों की फर्जी टीसी बनाने के मामले में लंबे समय बाद एबीआरसी पर गाज गिरी गई है। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी की संस्तुति पर आरोपी एबीआरसी को निलंबित कर दिया है। पिछले साल राजस्थान में पंचायत चुनाव हुए थे। इसमें चुनाव जीतने वाले सरपंचों करीब 250 सरपंचों के प्रमाण पत्र संदेह के घेरे में थे। कई सरपंचों की टीसी बीएसए कार्यालय से जारी थीं। जब इनकी जांच हुई तो वो फर्जी निकली। इसमें शमसाबाद ब्लॉक के एबीआरसी रामबाबू द्वारा खंड शिक्षाधिकारी और बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर कर टीसी जारी कर दी थीं। जागरण ने इसका पर्दाफाश किया था । इसका खुलासा होने पर खंड शिक्षाधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने एबीआरसी को निलंबित करने की संस्तुति की थी। हालांकि उनकी संस्तुति को विभाग में दबा दिया गया। मगर, मामला निर्वाचन आयोग से जुड़ा होने के कारण इसमें लगातार पत्रचार होता रहा। अब लंबे समय बाद बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने एबीआरसी को निलंबित कर दिया है
No comments:
Write comments