भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े परिषदीय विद्यालय ने मंगलवार को एक मासूम की जान ले ली। पिनाहट के मंसुखपुरा में प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। बीएसए ने निर्माण प्रभारी को निलंबित कर दिया है।पिनाहट ब्लॉक के मंसुखपुरा निवासी दिनेश की पांच वर्षीय बेटी नंदनी अपने भाई विवेक के साथ सुबह करीब दस बजे आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी। विवेक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है, जबकि नंदनी आंगनबाड़ी केंद्र में थी। जैसे ही दोनों पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास से गुजर रहे थे, तभी उसकी बाउंड्रीवाल भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे में नंदनी दब गई। दीवार गिरने पर विद्यालय में अफरातफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच। छात्र के मलबे में दबने की जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। मलबे से छात्र को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
No comments:
Write comments