संख्या वाले स्कूलों को एक में मिलाकर होगी पढ़ाई,नगर शिक्षा अधिकारी ने शहरी क्षेत्र के स्कूलों को दिए निर्देश
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : एक ही परिसर में संचालित होने वाले उन स्कूलों का विलय किया जाएगा, जिनके एक-एक कक्ष में ही पढ़ाई होती है। ऐसे में बच्चों को तीन कक्षाएं मिल जाएंगी। साथ ही एकल अध्यापक विद्यालयों में शिक्षक भी बढ़ जाएंगे। नगर क्षेत्र में करीब दो दर्जन से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं जहां एक कमरे में कक्षाएं चलती हैं व एक परिसर में बने तीन कमरों में तीन कक्षाएं संचालित हो रही हैं। अधिकारियों ने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर ये फैसला किया है। कोयला नगर स्थित नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में एक-एक कक्ष में तीन स्कूल संचालित होते हैं। अब इन तीनों को मिलाकर एक स्कूल बना दिया जाएगा। अब ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी ये व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी किए जाएंगे। 11एकल अध्यापक स्कूल को खत्म करने व बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए ये फैसला किया है। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। तत्काल प्रभाव से ये व्यवस्था लागू हो गई है।
No comments:
Write comments